गुरुवार, 2 अक्तूबर 2008

शास्त्री को हम भूल जाते है

कल गाँधी जयंती मनाई गयी टीवी चैनल में भी खूब दिखाया गया लेकिन लोग शास्त्री जी की लोग भूल गए यह गांधीजी का प्रभाव कहे या कुछ और लेकिन उन्हें याद किया जाना चाहिए वे हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे पाक के खिलाफ युद्ध में हम उन्ही के नेतृत्व में जीते थे । इस साल तो ईद भी २ अक्टूबर को ही था इसलिए भी लोगों को और कम याद आया । बनारस का यह लाल एक अद्भुत प्रतिभा का धनी था । नेहरू जी के बाद प्रधानमन्त्री पड़ को उन्होंने गरिमा प्रदान की लेकिन हम अक्सर भूल जाते हैं । गाँधी की तस्वीर तो आपको दफ्तरों में भी मिल जायेगी लेकिन इनके लिए तो आपको दिया जलाना होगा बताइए इसमे क्या दोष उनका है यदि वे ज्यादा दिन तक जिंदा होते तो और भी ज्यादा देश के लिए कर गुजरते लेकिन ऊपर वाले ने उन्हें जल्दी ही हमसे छीन लिया। n

2 टिप्‍पणियां:

रंजना ने कहा…

सही कहा आपने.क्या किया जाए...जो फायदा गांधीजी के नाम को भुनाने में है,शास्त्रीजी के नाम में नही है.तो कोई क्यों उन्हें याद करे,नाम जपे.

सुप्रतिम बनर्जी ने कहा…

मैं आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं। गांधी जी महान शख्सियत थे। लेकिन शास्त्री जी के कद को कम करके नहीं देखा जा सकता। गांधी जयंती के रोज़ मैं भी ऐसा ही सोच रहा था।