सोमवार, 8 सितंबर 2008

बिहार की हालत और हो गयी बदतर

माना की बिहार में जल का स्तर कम होना शुरू हो गया है लेकिन अब तो वहां की परेशानियाँ और भी बढ़ गयी है क्योकि वहां अब महामारी का प्रकोप काफ़ी बढ़ गया है सही मातृ में वहां दवाई उपलब्ध नहीं है लोग मरन्नासन्न अवस्था में हैं लेकिन सुनाने वालों की संख्या बहुत कम है। बिहार को जो सुविधा मिली है वह काफ़ी काम है यदि १००० रूपया को ४० लाख लोगों में बांटे तो वह २५०० से कुछ ही ज्यादा होता है तो आप ख़ुद ही समझिये की जो लोग इतने दिनों में अपना घर द्वार सहित कितने रिशेदारों को भी खो चुके है जरा सोचकर देखिये इतने कम पैसे में उनके किस जरूरत की पूर्ति होगी न तो वे इस पैसे से अपना घर बनवा सकते हैं और न ही कुछ अन्य चीजें । बहुत होगा तो वे इस पैसे से वे कुछ दिनों तक सिर्फ़ अपना पेट ही भर सकते हैं । लेकिन आगे क्या होगा इस बारे में किसी ने कुछ नहीं सोचा । इस समय जरूरत है की हम सभी देश्वाशी बिहार के लोगों के साथ खड़ा हों क्योंकि उन्हें इस समय आर्थिक के साथ साथ भावनात्मक सहयोग की आवश्यकता की जरूरत है ।

कोई टिप्पणी नहीं: