जयपुर में पिछले दिनों दर्दनाक बमविस्फोट हुआ यह्ब हमारी सरकार की नाकामी को दिखता है इसके साथ ही हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करहै कोई भी सामान्यतया इनसे कुछ नही सीखना चाहेगा लेकिन इनकी अपने काम के प्रति ईमानदारी हर कोई के साथ हमारे देश की सरकार भी सीख सकती है। काम चाहे बुरा हो या अच्छा उसके दो पक्ष होते हैं इन आतंकियों के काम के भी दो पक्ष हैं जिसे कोई सामान्यतया स्वीकार नहीं करना चाहेगा लेकिन जरा सोचकर देखिये क्या वे अपना काम सही तरीके से नही करते बिल्कुल करते हैं काम तो मानवीय संवेदना की दृष्टि से काफी मर्माहत करने वाला है जिससे मनुष्य होने के नाते हर किसी को बचना चाहिए । जितनी तत्परता से आतंकियों ने इस काम को अंजाम दिया है उतनी ही तत्परता यदि सरकार दिखाई होती तो आज हमें अख़बारों की हेद्लाइएन् में हमे यह ख़बर देखना नहीं पड़ता और न लोगों के दिल में यह दहशत। इस देश की सरकार से यही कहना है की प्लीज तत्परता दिखाएँ उनकी तादाद तो आपसे कम ही है तो फ़िर दिक्कत क्या है बस आपना काम इमानदारी से करें सिर्फ़ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि अन्य समय पर भी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें