गुरुवार, 13 नवंबर 2008

यह न कभी सोता है न ही कोई स्थाई दोस्त है

दोस्तों प्लीज चिंता मत कीजिये मैं जो कह रहा हूँ वह कोई आश्चर्य नही है क्योंकि जरा सोचकर देखिये की हमारे लिए तो ६ घंटे की नींद तो जरूरी होती है लेकिन क्या पैसा कभी सोता है क्या । यदि भारत में जागता है तो कही और सोता है , कही और जगता है तो भारत में सोता है। ऐसे में यह ख़याल आना सहज है की क्या इसे नींद नही आती क्या । यदि आप किसी को अचानक पूछेंगे की कौन कभी नही सोता है तो शायद ही कोई जवाब दे पाए लेकिन जब आप बताएँगे तो शायद ही कोई इनकार करे । ठीक वैसे ही कोई इसका स्थाई दोस्त भी नही होता किसी को अमीर और किसी को गरीब बनते देर ही कितनी लगती है आजकल । हम अमेरिका के उदहारण को देख सकते हैं । तो इस सख्स से जरा बचकर रहिये.नही तो आपको भी यह नाग के स्टाइल में दस सकता है।

2 टिप्‍पणियां:

डॉ .अनुराग ने कहा…

जगा दिया आपने तो !

Udan Tashtari ने कहा…

अजी, हम क्या बचें..वो तो खुद ही बच कर निकल लेता है हमेशा!! :)