सोमवार, 3 नवंबर 2008

मंदी का असर आतंकियों पर नही

अभी पूरी दुनिया में मंदी है लेकिन ऐसा लगता है की आतंकियों की दुनिया इससे अप्रभावित है वहां कोई मंदी नही है । पिछले कई महीने में इतने सारे बम विस्फोट हो चुके हैं की कही से भी नही लगता की यहाँ अभी मंदी है । दरअसल बात यह है की इनका जो आका है न पकिस्तान वह मंदी से काफ़ी प्रभावित है उसकी हालत इतनी ख़राब हो चुकी है की अब वह आतंकियों को धन नही दे सकता । इससे आतंकी संघटन भी घबरा गए हैं उन्हें लगने लगा है की जो करना है जल्दी कर लो बाद में पता नही कुछ करने को मिले भी या नही । तो जो भी आतंकी कार्रवाई हो रही है वह हताशा का नतीजा है उससे ज्यादा कुछ भी नही। लेकिन यह कहकर हम और हमारी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नही सकते आख़िर दायित्वा हमारा भी है की हम भी देशः को कुछ दे । कम से कम ऐसे बुरे समय में हम अपने ऊपर संयम रखकर और दूसरो की मदद कर हम मदद कर सकते हैं।,

कोई टिप्पणी नहीं: