शुक्रवार, 21 नवंबर 2008

किस पर करें कोई विश्वास

आज दुनिया का हर रिश्ता हाशिये पर है चाहे माँ बाप का हो या कोई अन्य रिश्ता हर रिश्ते की एक ही हालत है किसी भी रिश्ते पर कोई भी विश्वास नही करता । सवाल उठता है क्यों नही करता आख़िर जब बेटा बेटी ही माँ बाप का कत्ल करने लगेंगे तो कैसे कोई विश्वास करेगा किसी पर । जिस दिन मिस मेरठ की माँ ने उसे जन्म दिया होगा उस दिन सोचा भी नही होगा की एक दिन इसी के हाथों मेरेहत्या होगी । कम से कम इतना बुरा तो कोई नही सोचता आख़िर सोचे भी तो कैसे वह अपना खून है वह कैसे दगा कर सकता है । लेकिन आज ऐसा हो रहा है मिस मेरठ ने अपने दोस्त की मदद से अपने परिजनों की हत्या की है इसके पीछे की कहानी जो भी हो लेकिन बात इतनी गंभीर भी नही थी की उसका अंजाम ह्त्या होता । आज माता पिता दुनिया में तो नही ही रहे लेकिन मिस मेरठ को क्या हासिल हुआ जिल्लत लोगों की गाली । यही न या कुछ अच्छी चीज़ मिली हमें नही लगता की कोई अच्छी चीज़ मिली होगी । माना की आज पैसों का महत्वा बढ़ गया है लेकिन इतना भी नही की हम दुनिया के हर रिश्ते को टाक पे एअख दे । अब भी समय है की हम अपनी नैतिकता को बचा सकते हैं वरना आज तक जो हम दुनिया को नैतिकता का जो पाठ पढाते है कल से हमारे पास वह भी नही होगा ।

2 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सही है।

संगीता पुरी ने कहा…

अब भी समय है की हम अपनी नैतिकता को बचा सकते हैं वरना आज तक जो हम दुनिया को नैतिकता का जो पाठ पढाते है कल से हमारे पास वह भी नही होगा ।
बिल्‍कुल सटीक बात की है।